संदेश

अक्टूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के महा महासमुन्द जिला का हुवा गठन

अध्यक्ष कृपाराम सागर व महासचिव द्रौपदी साहू बनी शिक्षक कला व साहित्य अकादमी शिक्षक व छात्रो के सर्वांगीण विकास के लिये संकल्पित बहुआयामी संस्था है जो अधिकतर जिला में बहुत ही सुचारू रूप से संचालित है। इसी कड़ी मे जिला महासमुंद के शिक्षक व छात्र को अवसर प्रदान कर मंच देने व सम्मान प्रदान करने जिला महासमुंद में भी दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" के नेतृत्व व संयुक्त सचिव श्री बोधीराम साहू, संगठन मंत्री- श्री जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, जांजगीर जिलाध्यक्ष श्री विजय प्रधान, बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष श्री महेत्तर लाल देवांगन की उपस्थिति में महासमुंद जिला गठन किया गया । महासमुंद जिला के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष श्री कृपाराम सागर व्याख्याता स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा महासमुंद उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पारेश्वर सहायक शिक्षक शास.प्राथ.इंग्लिश मीडियम स्कूल वीरेंद्र नगर सरायपाली महासमुंद महासचिव श्रीमती द्रोपती साहू"सरसिज" सहायक शिक्षक शास.प्राथमिक शाला खट्टी महासमुंद कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना पाडंब व्याख्याता...

"विराट सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण एवं ग्रामीण एहसास महाअभियान 16.10.2021 को"

अंतर्राष्ट्रीय सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के तत्वावधान मे जांजगीर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में "विराट सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण एवं ग्रामीण एहसास महाअभियान" " "शिक्षा से सामाजिक एकता एवं सामाजिक उन्नयन महाअभियान" "वृहद कैरियर मार्गदर्शन" "ग्रामीण प्रतिभा खोज अभियान" के तहत 12 से अधिक अलग-अलग रूट बनाकर समस्त 120 से अधिक गांवों में "विहंगम सूर्यांश महारैली" का आयोजन दिनांक. 16.10.2021, सुबह 07:00 बजे से दिन- शनिवार को किया गया है। प्रबुद्ध नागरिकों और सूर्यांश सेवकों से अनुरोध किया गया है अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर उक्त महारैली को सफल बनावे और अधिकाधिक ग्रामों में "शिक्षा के प्रति समाज का व्यापक ध्रुवीकरण और शैक्षणिक ज्ञानवाद व तर्कवाद" के प्रसार में अंतर्राष्ट्रीय सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति ने सहयोग करने की अपील किया है। ।