"विराट सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण एवं ग्रामीण एहसास महाअभियान 16.10.2021 को"

अंतर्राष्ट्रीय सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के तत्वावधान मे जांजगीर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में "विराट सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण एवं ग्रामीण एहसास महाअभियान" " "शिक्षा से सामाजिक एकता एवं सामाजिक उन्नयन महाअभियान" "वृहद कैरियर मार्गदर्शन" "ग्रामीण प्रतिभा खोज अभियान" के तहत 12 से अधिक अलग-अलग रूट बनाकर समस्त 120 से अधिक गांवों में "विहंगम सूर्यांश महारैली" का आयोजन दिनांक. 16.10.2021, सुबह 07:00 बजे से दिन- शनिवार को किया गया है। प्रबुद्ध नागरिकों और सूर्यांश सेवकों से अनुरोध किया गया है अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर उक्त महारैली को सफल बनावे और अधिकाधिक ग्रामों में "शिक्षा के प्रति समाज का व्यापक ध्रुवीकरण और शैक्षणिक ज्ञानवाद व तर्कवाद" के प्रसार में अंतर्राष्ट्रीय सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति ने सहयोग करने की अपील किया है। ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आखिर संगठित रहे क्यो

करिया बादर

झन भुलाहु ग....