एक प्रयास
Panahjitendra.in जांजगीर--कोरोना काल मे स्कूल,महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बन्द है ऐसे में पढ़ाई जारी रखने के लिये शासन के द्वारा पढ़ई तुंहर द्वार के तहत ऑनलाइन क्लास से अध्यापन कार्य सतत रूप से जारी है।जिससे बच्चे जुड़कर इसका लाभ ले रहे है। कुछ क्षेत्रो में कम नेटवर्क एवं कई छात्रों के पालक के पास स्मार्टफोन न होने एवं कीपैड मोबाइल होने से समस्या आ रही है जिसके कारण कुछ की पैड मोबाइल वाले छात्र ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़ पा रहे है।छात्रों के अधिकतर पालक किसान एवं मजदूर है जो दिन में मोबाइल लेकर काम मे चले जाते है ऐसे में कीपैड मोबाइल वाले छात्रों को फ्री कॉम्फ्रेन्स काल के माध्यम से प्रतिदिन उनके व पालको की सुविधानुसार शाम 7 से 8 बजे तक पढा रहा हूँ ,जो कि पूरी तरह से सुरक्षित एवं फ्री है।जिससे बच्चे उत्साह के साथ
कॉम्फ्रेन्स कॉल में जुड़ते है एवं अध्यापन कार्य करते है साथ ही गीत, कविता,बाल कहानी, बूझो तो जाने आदि भी आयोजित कर रहा हूँ।आप सभी का मार्गदर्शन एवं सुझाव आमंत्रित है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें